बोकारो

बोकारो : विधायक, सांसद व इस्पात मंत्री को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान….

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में विधायक भाजपा का धनबाद में सांसद भाजपा का इस्पात मंत्री भाजपा का उसके बावजूद ठेकामज़दूरों की दुर्दशा मानवता को शर्मशार कर रहा है। नेताओ के संरक्षण में प्रबंधन कम्पनी का गठजोड़ निम्न वेतन भोगी ठेकामज़दूरों के खून चूस कर तिजोरी भर रहा है। जिम्मेदार सुधर जाएं, नहीं छोड़ेंगे। वेतन नही बड़ा सकते तो, उसके वेतन तो बचाएं। ये बातें सेक्टर 12 यूनियन कार्यालय में सम्बोधित करते पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा.
बैठक जनता मजदूर सभा के अध्यक्ष साधु शरण गोप के अध्यक्षता में आयोजित थी.

पप्पू यादव ने कहा कि क्या विडम्बना है, वेतन भुगतान के दूसरे दिन ठेकामज़दूरों से पैसे वापस लिये जा रहे हैं। पेमेंट कम देने के लिए कम हाजरी बनाई जा रही है। इसका विरोध करने वाले ठेकामज़दूरों को छंटनी कर दिया जाता है। बीएसएल अधिकारी एवं श्रम विभाग मुँह ताकते रहता है। इनके खिलाफ उन्होंने कहा कि एक देश एक संविधान है। यदि दूसरे सार्वजनिक क्षेत्र में कोरोना मृत कर्मचारियों के आश्रित को नौकरी मिलता है, तो बीएसएल में भी यह नियम लागू करना होगा।
उन्होंने मजदूरों से कहा कि जात धर्म से ऊपर उठकर मजदूर अपनी समस्या पर लड़ाई को केंदित करिये। नफरत ओर टकराव की राजनीति से अपने को अलग करिये। आपकी जाति मजदूर है। आप ही अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। बोकारो के नेता ठीक रहते तो, न विस्थापित दर दर भटकते, न शहर वासी भटकते। एशिया का महान कारखाना विश्व का महान कारखाना बनता ।
साधु शरण गोप ने कहा कि जनता मजदूर सभा के निर्माण काल से पूर्व सांसद पप्पू यादव जी का सानिध्य यूनियन को मिला है। आज उन्होंने सार्वजनिक रूप से संरक्षण देने की घोषणा कहकर यूनियन की ताकत बढ़ाई है। इसके लिए उन्हें साधुवाद। मौके पर महासचिव संदीप कुमार आश, उपाध्यक्ष ए के विश्वास, एस के यादव, एसएस राय, सचिव उमाशंकर गोप, मोहम्मद आजम, भानु गोप, मनोहर गोप, गिरीश चंद्र तिवारी, उत्तम कुमार शर्मा, एम महतो, आर कुमार, शिव शंकर सिंह, हीरालाल सिंहः, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रामजी सिंह, योगेश्वर गोप, समर बहादुर यादव, एस रजवार, प्रदीप मरांडी, प्रदीप सिंह के साथ एक सौ से अधिक बीएसएल और ठेकामज़दूर में भाग लिया।

Related posts

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

गोमिया : प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच खेला गया मैच…

admin

तैलीडीह व्यावसायिक सेवा संघ के द्वारा छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

admin

Leave a Comment