बोकारो (ख़बर आजतक): समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा आगामी 4 मार्च 2024 को प्रस्तावित सोशल मीडिया अभियान आई एम वेरिफाइड वोटर की जानकारी दी। कहा कि अभियान का उद्देश्य आम जन मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम है या नहीं आनलाइन माध्यम वोटर हेल्प लाइन ऐप अथवा संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओ के माध्यम से प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर संतुष्ट होने पर मतदाता सूची वोटर इंफारमेशन स्लिप की प्रति के साथ सेल्फी फोटो लेकर अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि पर हैशटैग आई एम वेरिफाइड वोटर उपयोग करते हुए पोस्ट करना है। अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा दर्ज नाम में कोई त्रुटि संशोधन है तो मौके पर ही बीएलओ को फार्म भरकर जमा करेंगे। आन स्पाट मतदाता सूची में नाम दर्ज करने संशोधित करने का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि ईलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र के अलावा भारत निर्वाचन आयोग ने 12 अन्य दस्तावेज मान्य किया है। जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र शामिल है। इसकी जानकारी मतदाताओं को दें,ताकि ईपीक नहीं होने के बाद भी वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी,सीपीआइएम,आजसू,बीएसपी,राजद आदि पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।