झारखण्ड बोकारो

बोकारो: विश्व युवा कौशल दिवस पर वेदांता ईएसएल ने किया छात्रों का सम्मान

बोकारो : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान होम अप्लायंसेस रिपेयर की ट्रेनिंग पूरी करने वाले पहले बैच के 30 छात्रों को सम्मानित किया गया।

छात्रों ने तय कोर्स के तहत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया और 10 जुलाई 2025 को अंतिम असेसमेंट परीक्षा दी। सभी छात्रों ने यह कोर्स सफलता पूर्वक पूरा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेदांता ईएसएल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण पिट्टा और सीएसआर प्रमुख श्री कुणाल दरिपा उपस्थित थे। उनके साथ सीड्स संस्था एवं सीएसआर विभाग की पूरी टीम ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए वेदांता ईएसएल और सीएसआर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें नया कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

श्री कुणाल दरिपा ने कहा,

“हुनर सिखाना ही असली सेवा है। वेदांता ईएसएल हमेशा यह कोशिश करता है कि गांव के युवा कुछ नया सीखें और अपने पैरों पर खड़े हों। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हम आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे।”

यह कार्यक्रम सिर्फ एक ट्रेनिंग का समापन नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। इससे वेदांता ईएसएल की ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और कुशल बनाने की प्रतिबद्धता भी झलकती है।

Related posts

यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का किया प्रदर्शनी

admin

बोकारो में अपराधी बेलगाम, दिन दहाड़े सड़क पर युवक पर चलाई दर्जनों गोलिया.. मौत

admin

कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में सत्रहवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment