झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक मे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा

रबोकारो (ख़बर आजतक): रविवार को सेक्टर 4 कार्यालय में विस्थापित संयुक्त परिवार का अतिआवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ज्ञात हो कि विस्थापित संयुक्त परिवार ने 23 जनवरी को मजदूर मैदान मे कुदाली चलाव खेती-बाड़ी करो आंदोलन कि घोषणा की है। सभी ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि बोकारो प्रबंधन के सकारात्मक पहल पर आंदोलन को वापस लिया। प्रबंधन ने भरोसा दिया कि बहुत जल्द संयुक्त परिवार की मांगों पर विचार कर सकारात्मक पहल शुरू कर दिया जाएगा। विस्थापित नेता हसनुल्लाह अंसारी ने कहा कि बोकारो प्रबंधन को हम एक और मौका देगें इस लिए हम सभी ने निर्णय लेकर आंदोलन को वापस लिया जाए। प्रबंधन के तय समय का हम भी इंतजार करेंगे। सभी ने यह निर्णय लिया है कि 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती हम सभी धुम धाम से मनाएंगे। इस मौके पर चौहान महतो फजले इमाम सेवा सिंह सुरेश कुमार नायक अब्दुल रब तस्लीम अंसारी सबेतुललाह अंसारी नबी हुसैन राजेश मंडल जमील अख्तर ताज बाबू समसुदीन इल्ताफ अंसारी शब्बीर अली प्रोफेसर अंसारी शंकर मंडल लालजी माझी इत्यादी शामिल हुए।

Related posts

“ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के अंतर्गत आरपीएफ/आसनसोल मंडल द्वारा सराहनीय प्रदर्शन

admin

छात्र शिक्षक का प्रतिबिंब होते हैं : स्वामी अव्ययानंद सरस्वती

admin

बोकारो : लॉ कॉलेज ने अध्ययनरत लॉ छात्रों से भथुआ ग्राम में लीगल सर्वे कराया

admin

Leave a Comment