झारखण्ड बोकारो

बोकारो : वेदांता ईएसएल के ईपीएल 10 में दिखा क्रिकेट का जोश

बोकारो (ख़बर आजतक): वेदांता ईएसएल के एचआर विभाग ने क्रिकेट टूर्नामेंट ईपीएल १० का आयोजन किया। श्री आशीष गुप्ता (सीईओ, ईएसएल) ने ईएसएल तीरंदाजी मैदान, 16 खाता में इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जो 2 मई से 16 मई तक खेला गया। इस प्रतियोगिता में ईएसएल के विभिन्न विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत खेल भावना का प्रदर्शन किया।

कुल मिलाकर 28 टीमों ने ईपीएल 10 में भाग लिया जिसमें 6 महिला और 22 पुरुष टीमें शामिल थीं। पुरुष वर्ग में फाइनल रोलिंग रॉयल्स और सिंटर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें रोलिंग रॉयल्स ने 41 रन से जीत दर्ज की। जबकि महिला वर्ग के फाइनल्स में द विक्टर्स बनाम शौर्य था जिसमें द विक्टर्स ने 10 रन से जीत दर्ज की। निर्धारित मैचों के साथ, ईएसएल के एग्जीक्यूटिव कमिटी – सीओओ XI बनाम सीईओ XI – के बीच भी एक मैच आयोजित किया गया जिसमें सीओओ XI ने 70 रनों से जीत हासिल की।

फाइनल मैच के बाद पुरस्कार समारोह हुआ जिसमें विजेता टीमों के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया था। बीआईटी सिंदरी से प्रोफेसर डॉक्टर घनश्याम और वहां के आर्ट क्लब ने समापन समारोह में शामिल हो कर कार्यक्रम की शोभा बधाई। ईएसएल के कर्मचारियों ने यह साबित किया कि वे अपनी दैनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ बाक़ी क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। वेदांता ईएसएल एक संगठन के रूप में विभिन्न चीज़ों का आयोजन करके अपने कर्मचारियों की पूर्ण विकास का ध्यान रखता है जिस से सभी का मनोबल बना रहे।

Related posts

झारखंड सरकार के संरक्षण में हो रही है आपराधिक घटनाएं : बाउरी

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के लोग पहुँचे बिरसा मुंडा के समाधि स्थल, अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री महाविद्यालय सड़मा, छतरपुर, पलामू की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

Leave a Comment