झारखण्ड बोकारो

बोकारो : वेदांता ईएसएल लाया झारखण्ड के युवाओं की ज़िन्दगी में रौशनी

नाबार्ड और सीड्स के साथ साझेदारी कर, वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल ने अपने सोलर पीवी इंस्टॉलेशन बैच की 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित की_

ईएसएल प्लांट के आसपास के 27 गांवों के 32 से अधिक युवा अब सोलर पीवी इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण कर चुके है_

बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्किल स्कूल को एक बहु-व्यापार आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करने के बाद, वेदांता अब युवाओं को सोलर पीवी इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण (पुरुष छात्रों के लिए) और सिलाई मशीन प्रशिक्षण (महिला छात्रों के लिए) प्रदान कर सक्षम बना रहा है। ये एनएसडीसी-प्रमाणित प्रशिक्षण न केवल 80% से अधिक प्लेसमेंट गारंटी प्रदान करता है, बल्कि प्रति माह 15 हजार से अधिक का न्यूनतम वेतन भी प्रदान करता है। सोलर पीवी इंस्टॉलर के पहले बैच के समापन समारोह में, मुख्य अतिथि श्री रवीश शर्मा (सीओओ, ईएसएल) और विशिष्ट अतिथि, श्री फिलमोन बिलुंग (डीडीएम, नाबार्ड) ने बैच और सहयोगी भागीदारों को 100% प्लेसमेंट के लिए बधाई दी। उन्होंने झारखंड को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक-दूसरे का समर्थन करने की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया।

श्री रवीश शर्मा (सीओओ, ईएसएल), श्री फिलमोन बिलुंग (डीडीएम, नाबार्ड), श्री मुकेश कुमार (एजीएम, नाबार्ड), सुश्री नितु कुमारी (प्रबंधक, नाबार्ड), श्री राकेश कुमार मिश्रा (उप प्रमुख-सीएसआर, ईएसएल), श्री संजय सिन्हा (एसोसिएट जनरल मैनेजर, ईआर एंड पीआर, ईएसएल), श्री नीतीश शेखर (सरपंच, पूर्वी मोहाल) और श्री निमाई रजवार (मुखिया, पश्चिम मोहाल) की उपस्तिथि में छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्रस्ताव पत्र से सम्मानित किया गया। वेदांता ईएसएल स्थानीय समुदायों को सक्षम और सशक्त बना कर उनके विकास और बेहतर झारखण्ड बनाने के दृष्टिकोण के लिए समर्पित है।

Related posts

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी योगेन्द्र महतो का खुला कसमार में चुनावी कार्यलय

admin

सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है : माधव लाल सिंह

admin

राष्ट्रीयता के भाव का जागरण है हर घर तिरंगा कार्यक्रम: गुरु प्रकाश

admin

Leave a Comment