बोकारो

बोकारो : वेदांता-ईएसएल सीएसआर टीम को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री कुलदीप चौधरी, डीसी बोकारो ने श्री आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर, ईआर एवं पीआर , वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड को सीएसआर के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न परियोजना की सराहना करते हुए सम्मान पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री कीर्ति श्री, डीडीसी, बोकारो, श्री चंदन झा, एसपी, बोकारो, और श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ, चास भी उपस्थित थे।

वेदांता ईएसएल समाज की उन्नति के लिए विभिन्न पहलुओं में अपना योगदान देते आ रहा है जैसे शिक्षा, खेल, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जागरूकता इत्यादि। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए आशीष गुप्ता (सीईओ, ईएसएल) ने कहा, “यह एक गर्व की बात भी है और साथ ही एक ज़िम्मेदारी का एहसास भी। यह पुरस्कार हमें समाज के उत्थान के लिए और भी प्रेरित करता है और हमें एक नेक दिशा में बढ़ते रहने का प्रोत्साहन भी देता है।“ वेदांत ईएसएल समाज के हित में कई कदम बढ़ा चुका है और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते आ रहा है।

Related posts

बोकारो : 27 से 30 दिसंबर तक होगी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, तैयारियां पूरी…..

admin

बोकारो स्टील के विभिन्न पुरस्कार विजेताओं को किया गया सम्मानित

admin

बोकारो : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का 67वा जन्म दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment