बोकारो

बोकारो : वेदांता चैलेंज ट्रॉफी में ईएसएल तीरंदाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी द्वारा इंटर-एकेडमी वेदांता चैलेंज ट्रॉफी का आयोजन किया गया। डे बोर्डिंग चंदनकियारी, सेल अकादमी बोकारो, कस्तूरबा विद्यालय, होली क्रॉस, और वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के 70 से अधिक तीरंदाजों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा की और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

श्री रफीक अंसारी (सरपंच, चंदहा), पशुपति महतो (सरपंच, सियालजोरी), पिंटू सिंह (सरपंच, सियालजोरी), संतोष रवानी (मुखिया, सियालजोरी), सीताराम महतो (पूर्व मुखिया, सियालजोरी) और राकेश कुमार मिश्रा (उप प्रमुख, सीएसआर, ईएसएल) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के कोच और अभिभावक ने अपनी उपस्थिति के माध्यम से समर्थन दिखाया।

टूर्नामेंट के अंत में वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी को 8 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य के साथ कुल 25 पदक हासिल और विजयी घोषित किया गया। डे बोर्डिंग चंदनकियारी कुल 13 पदक के साथ उपविजेता रही।

राज्य के इस प्रतिष्ठित खेल तीरंदाजी के प्रति युवाओं के उत्साह को जीवित रखने के लिए वेदांता ईएसएल का प्रयास सराहनीय है। वेदांता ईएसएल के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाना और झारखंड की स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित करना है।

Related posts

बोकारो में जिला टास्क फोर्स ने राम मंदिर मार्केट से तीन बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

admin

कसमार : खेत में रखे धान का फसल जलकर हुआ खाक

admin

Leave a Comment