झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : शतचंडी यज्ञ के छठे दिन 11000 दीपों के साथ मां की महा आरती की गई

डिजिटल डेस्क

बोकारो : चास बोकारो गंगा नदी स्थित काली मंदिर द्वारा आयोजित मां दुर्गा मां मनसा पूजा प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी यज्ञ के छठे दिन मां की विशेष पूजा अर्चना की गई l दीपों की श्रृंखला बनाकर 11000 दीपों के साथ मां की महा आरती की गई l महिला श्रद्धालुओं द्वारा सुबह शाम मां की आरती और भजन की जाती है l

आज मंदिर ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी गणमानी एवं प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को सम्मानित किया गया l मौके पर गोपाल मुरारिका ने कहा कि मां की महा आरती करने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं लोगों को मनचाहा फल मिलता है l मां की स्तुति करने से नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती और जीवन में सकारात्मक आती है कल हवन एवं मां का भंडारा है l मौके पर यजमान रणजीत सिंह शैल देवीट्रस्ट के चंद्रपाल चांदनी अनूप पांडे पप्पू चौधरी महेंद्र सोमानी देबु दास दत्त कंचन चटर्जी लखन महथा जय सिन्हा भाजपा नेत्री रितु रानी सिंह हेल्पिंग हैंड्स प्रवक्ता संजय सोनी रेनू चौहान सहित काली मंदिर ट्रस्ट परिवार मौजूद था l

Related posts

मुगमा में जोहर यात्रा व संगठन की मजबूती को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की आवश्यक बैठक संपन्न

admin

पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सेविका व सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया प्रतीक्षित एसजेएएस हॉस्पिटल का उद्घाटन

admin

Leave a Comment