झारखण्ड बोकारो

बोकारो : श्रम अधीक्षक ने 25 लाख का लंबित मजदूरी का कराया भुगतान

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को विधुत आपूर्ति क्षेत्र, चास एवं ललपनिया के मानव दिवस कर्मियों को श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार के पहल पर 25,15,740 रू0 (पच्चीस लाख पंद्रह हजार सात सौ चालीस रू0) का लंबित मजदूरी संवेदक मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित द्वारा दिलाया गया। वहीं,महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता, विधुत आपूर्ति क्षेत्र चास के द्वारा नई चयनित की गई एजेंसी रोयल इंटरप्राइसेस के द्वारा बकाया अप्रैल एवं मई माह का मानव दिवस कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया है, इसके लिए ठेका मजदूर अधिनियम 1970 के अतंर्गत धारा 21 के अंतर्गत मुख्य नियोजक पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने का श्रम अधीक्षक ने निर्देश दिया।

जानकारी हो कि, उक्त अधिनियम के अंतर्गत यदि संवदेक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में मुख्य नियोजक का दायित्व है कि बकाया/लंबित मजदूरी का भुगतान मुख्य नियोजक करेगा। *विदित हो कि, बिजली विभाग में कार्य कर रहे मानव दिवस कर्मियों की ओर से ग्रामीण विकास श्रमिक संघ, झारखंड प्रदेश द्वारा एक शिकायत दिनांक 02.05.2023 को श्रम अधीक्षक, बोकारो को किया गया था।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

चुनाव नजदीक आता देख सरकार कर रही लोकलुभावन वादे: सुदेश महतो

admin

मुक्ति संस्था ने किया 32 अज्ञात शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार

admin

Leave a Comment