झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : संकल्प सृजन द्वारा सम्मानित किये गए डीएवी-6 के प्राचार्य बीएमएल दास

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): नीति आयोग भारत सरकार के अधीन संकल्प सृजन बोकारो द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के प्राचार्य वृजमोहन लाल दास को परम गुरु श्रेष्ठ महर्षि सांदीपनि सम्मान 2023 से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि ये मेरे लिए बड़े ही गौरव की बात है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वेदों का ज्ञान अति आवश्यक है। डीएवी संस्थान देश-विदेश में शिक्षा के साथ वेद उपनिषद आदि के पठन-पाठन में अग्रसर रहा है। भारतीय संस्कृति में वेद सनातन वर्णाश्रम धर्म के मूल और सबसे प्राचीन ग्रन्थ है। इससे उनका सर्वागिक विकास होता है वेद ज्ञान का असीमित भंडार है| इस अवसर पर संकल्प सृजन के ध्रुव शर्मा, साध्वी झा, डॉ बी.बी कश्यप, व राजेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्यगण सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

Related posts

युवा पीढ़ी को इंटरनेट के प्रति सजग करने के लिए एसओएस फोरम का आयोजन

admin

डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

admin

खिजरी विधानसभा के अंतर्गत सांसद संजय सेठ द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया

admin

Leave a Comment