बोकारो

बोकारो : सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में विधायक ने गौ-आहार भंडार गृह का किया शिलान्यास…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को चास बहादुरपुर स्थित सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर गौ – आहार भंडार गृह का शिलान्यास बोकारो विधायक बिरंची नारायण व भूतपूर्व चास मेयर गंगा देवी भलोटिया के करकमलों से बड़े ही गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ ।

इस क्रम में तुलादान कार्यक्रम अंर्तगत दानदाता मनोज ट्रेडर्स, संतोष केडिया, रोहित कुमार, श्याम बाबु हेमका, कैलाश हेमका, रतनी देवी अग्रवाल, ऊषा देवी, नवीन अग्रवाल, आदित्य गोयल, दीपक अग्रवाल, वीणा टमकोरिया, शुगर एंड स्पाइस व अशोक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ने गौ दान किया।
कार्यक्रम व्यवस्था में कार्यक्रम संयोजक शंभु दयाल अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट के व्यवस्था प्रभारी व कर्मठ ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल ने सभी नगरवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि पुरातन काल से मानव जीवन में तुलादान का विशेष महत्व रहा है । यह एक सनातन परम्परा रही है । हर प्रकार का दान भारतीय संस्कृति का एक अंग है ।


इस अवसर पर फुसरो के महान समाजसेवी सुरेश बंसल, गोविंद मित्तल, विश्वनाथ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल मित्तल, चिरंजीव अग्रवाल,अविनाश कुमार सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दयाशंकर कुशवाहा, राजन गोराई, गणेश गोराई, संदीप कुमार, रवि गोराई, साधु यादव, संजय राय मुख्य रूप से मौजूद रहे व सभी का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

रोटरी क्लब बोकारो द्वारा अंतरराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड डे मनाया गया

admin

बोकारो : WIPL के डायरेक्टर दीपक कुमार ने हासिल की बिग डाटा साइंस मे पीएचडी की डिग्री

admin

बोकारो : बीएसएल के इस विभाग ने 66 घंटे का काम 42 घंटे मे पूरा कर बनाया कीर्तिमान…

admin

Leave a Comment