झारखण्ड बोकारो

बोकारो : सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित करने का निदेश

बोकारो (ख़बर आजतक): मंगलवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई*, जिसमें बोकारो जिला में चल रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अभी तक की प्रगति पर चर्चा की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा कोटपा – 2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं जिला में किए जा रहे कार्यो के बारे विस्तृत से विस्तार से बताया गया।


उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को मई, 2024 तक जिला के सभी शिक्षण संस्थानों को शत-प्रतिशत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने का निर्देश दिया। उक्त हेतु राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निदेश के आधार पर माइकोप्लान बनाकर एवं टाफी गाईडलाईन का अनुपालन करेंगें। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने व स्कूल की जवाबदेही तय करने के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर पर बैठक कर जल्द से जल्द इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने सभी थाना प्रभारियों को निदेश देते हुए कहा कि कोटपा 2003 के अनुपालन हेतु अपने-अपने क्षेत्र में ऑन स्पॉट चलानिंग बढ़ाये तथा जिन थाना प्रभारियों द्वारा पिछले एक भी चलानिंग नहीं की गई है वे बकरीद त्यौहार के उपरान्त सघन अभियान चलाकर कोटपा का अनुपालन करायेंगे। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 5 व 7 पर अभी तक चालानिंग कम हो रही हैं। इस पर उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड स्तरीय व अनुमण्डल पदाधिकारी छापामारी दस्ता को पूर्ण रूप से सक्रीय होकर चालानिंग में वृद्धि करने का निदेश दिया गया साथ ही छापामारी दस्ता द्वारा संध्याकाल छापामारी करने को कहा गया। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन कर इसका प्रत्येक माह समीक्षा करें और कोटपा के अनुपालन अपने प्रखण्ड स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ग्राम पंचायतो को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए मुखिया एवं पंचायत सदस्यों के बैठक कर इसकी समीक्षा करे।बैठक के दौरान सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी एन०टी०सी० पी० एव सीडस प्रोग्राम समन्वयक रिम्पल झा जिला परामर्शी मो० असलम व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में वार्षिक समीक्षा बैठक में एम.ओ.यू. के विस्तार पर चर्चा

admin

भक्ति जागरण के साथ मां दुर्गा की हुई विदाई…

admin

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

Leave a Comment