ब्लड मैन सलूजा ने अपना 49वां रक्तदान किया खगड़िया बिहार में
बोकारो (ख़बर आजतक): ब्लड मैन ऑफ झारखंड श्री हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के खगड़िया जिले में 21 जनवरी, दिन रविवार को समाज सेवक सम्मान से नवाजा गया। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट, खगड़िया, बिहार के पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर होली गैंगेज स्कूल, खगड़िया के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह में देश के कई राज्यों के सच्चे एवं निस्वार्थ समाज सेवकों को सम्मानित किया गया। झारखंड से ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक श्री हरबंस सिंह सलूजा को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
श्री सलूजा ने खगड़िया में आयोजित रक्तदान शिविर में अपने जीवन का 49वां रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खगड़िया के नगर सभापति अर्चना कुमारी, आइडीए बिहार के सचिव कुमार मानवेन्द्र एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम उपस्थित थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री अरविंद ने हरबंस सिंह सलूजा की तारीफ में कहा कि यह रक्तदान का ही कमाल है कि श्री सलूजा इतने स्वस्थ और सुंदर दिख रहे हैं। विश्व रिकॉर्ड धारक श्री हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि मैं अपनी संस्था के सभी रक्त दाताओं को बधाई देता हूं एवं यह सम्मान संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को समर्पित करता हूं। संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, माया राय, मीना कुमारी एवं सौरभ रस्तोगी सहित सभी सदस्यों ने श्री सलूजा को राष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दी।