झारखण्ड बोकारो

बोकारो : सर्कस मैदान मे आयोजित नवरंग डांडिया नाइट मे खूब झूमें बोकारोवासी

बोकारो (ख़बर आजतक): सर्कस मैदान सेक्टर 4 में मुहूर्त इवेंट द्वारा आयोजित नवरंग डांडिया नाईट मे शहर के बड़ी संख्या मे लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बोकारो विधायक जी के धर्मपत्नी श्रीमती नीरा नारायण, चास नगर निगम निवर्तमान मेयर भोलू पासवान सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, लक्ष्मण नायक, अर्चना सिंह, देवी प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता निधि कुमारी ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यक्रम में दिल्ली का द बंदमते प्रोजेक्ट्स, कोलकाता की खुशी सिंह, डीजे बानी, संचालिका प्रीति के साथ अन्य कलाकारों ने लोगों को घूमने पर मजबूर कर दिया जहां देर रात तक लोग गरबा पर झूम के नजर आए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुहूर्त इवेंट व ड्रीम एजिस सदस्य भी मौजूद थे.l

Related posts

बीआईटी मेसरा में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट, 20 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

ठंड से किसी गरीब झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा : नायक

admin

Leave a Comment