बोकारो

बोकारो : सिटी सेंटर मे आई पेक के नये संस्थान का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय प्रद्योगिक के उच्च संस्थान में नामांकन हेतु बोकारो नगर के प्रतिष्ठित संस्थान आई पेक के नये संस्थान का शुभारंभ बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा तथा बीपीसीएल के सी ई ओ कुमुद कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया,इधर उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से आई पेक ने सैकड़ों आई आई टी के छात्रों को उच्च संस्थान में नामांकन हेतु न चयनित करवाया बल्कि अच्छे संस्कार भी दिए जिसके कारण आज बोकारो के बच्चे देश ही नहीं बल्कि

विदेशों में भी जिले का नाम रौशन कर रहे, वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संस्था के निदेशक ऋषि झा को बधाई देते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी, जबकी बी पी सी एल के सी ई ओ कुमुद कुमार झा ने भी इस अवसर पर संस्था को नवल प्रगति हेतु बधाई तथा शुभकामना दी अतिथियों का स्वागत संगीता झा ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया.

Related posts

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

चालक दिवस पर बोकारो पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

admin

बहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्सी या दो बिजली पानी : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment