झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधाविता का परिचय दिया। कॉमर्स संकाय की छात्रा निकिता घिरिया ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया। 97.2 प्रतिशत के साथ उज्जवल तुलस्यान एवं 95.6% अंक लाकर सोविध पिलानिया क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, विज्ञान संकाय में सिफा परवीन 96.8 फीसद अंक लाकर स्कूल में टॉपर रही। सत्यम कुमार, साक्षी सिन्हा व शशांक मेदीरेड्डी संयुक्त रूप से 96.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे तथा 96.2 फीसद अंक के साथ राहुल कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा में कुल 441 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम शत-प्रतिशत रहा और सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 24 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत एवं इससे अधिक तथा 143 छात्र-छात्राओं को 90 फीसद व इसे ज्यादा अंक मिले। 337 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ज्यादा तथा 404 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं, विभिन्न विषयों में कुल 16 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक मिले।

कॉमर्स संकाय के सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों में निकिता घिरिया (97.60 प्रतिशत), उज्जवल तुलस्यान (97.2 प्रतिशत), सोविध पिलानिया (95.6 प्रतिशत), अंशुल अग्रवाल (95.2 प्रतिशत) एवं वंश अग्रवाल (95 प्रतिशत) शामिल हैं। जबकि, विज्ञान संकाय के टॉप टेन विद्यार्थियों में सिफा परवीन (96.8 प्रतिशत), सत्यम कुमार, साक्षी सिन्हा व शशांक मेदीरेड्डी (96.6 प्रतिशत), राहुल कुमार सिंह (96.2 प्रतिशत), तन्मय गौरव (96 प्रतिशत), चेतन सिंह, क्षितिज तंबोली व सुहानी भारती (95.80 प्रतिशत), दिव्या व श्रेयस कुमार जायसवाल (95.60 प्रतिशत), अमृत राज व सूर्यांक मिश्रा (95.40 प्रतिशत), सान्या कुमारी (95.20 प्रतिशत), आर्या वत्स, कुणाल कश्यप, प्रिंस कुमार, रोबाब फैजी व सार्थक आनंद (95 प्रतिशत) तथा अनामिका, अनुष्का नाहर, आयुष कुमार, कुणाल प्रताप सिंह, मयंक राज, श्रेयस सागर, तनु श्री एवं विचांशु राज (94.80 प्रतिशत) शामिल रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर करियर और उज्जवल भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Related posts

राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बना झारखण्ड राज्य का सबसे पहला सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

Nitesh Verma

एसडीओ दीपक दूबे ने किया युवा दस्ता के कार्यालय का शुभारंभ

Nitesh Verma

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया 100 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Nitesh Verma

Leave a Comment