झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

बोकारो (खबर आजतक): श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति, कुलिंग पौंड-2, सेक्टर नौ दुर्गा पुजा का भुमि पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। भूमि पुजन युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह धनबाद विधानसभा प्रभारी विक्की कुमार ने किया। इस अवसर पर विक्की ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति की प्रतीक है। यह उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है। इस वर्ष यह पूजा यहां धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष-संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष-लाल बाबू मांझी, काषाध्यक्ष-बिजय चौधरी, महासचिव-जेपी पंडित, राज कुमार, विकास पंाडे राम, अरविंद पांडे, अमित कुमार, संटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, राहुल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

चैंबर के सत्र 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन

admin

2800 ग्रेड पे तक की पदोन्नति पर बनी है सहमति : ओ पी शर्मा

admin

सीएमपीडीआई में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

admin

Leave a Comment