झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

बोकारो (खबर आजतक): श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति, कुलिंग पौंड-2, सेक्टर नौ दुर्गा पुजा का भुमि पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। भूमि पुजन युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह धनबाद विधानसभा प्रभारी विक्की कुमार ने किया। इस अवसर पर विक्की ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति की प्रतीक है। यह उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है। इस वर्ष यह पूजा यहां धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष-संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष-लाल बाबू मांझी, काषाध्यक्ष-बिजय चौधरी, महासचिव-जेपी पंडित, राज कुमार, विकास पंाडे राम, अरविंद पांडे, अमित कुमार, संटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, राहुल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

झारखंड में पेसा कानून की 25 वर्षों से देरी: आदिवासी अधिकारों का सवाल बरकरार

admin

कांग्रेस पार्टी सदैव ही महिला सशक्तिकरण और महिला बिल को संसद से पारित किए जाने की पक्षधर रही: स्मिता बेहरा

admin

अनन्त ओझा ने किया जलमीनार और अटल स्मृति मंडपम का शिलान्यास

admin

Leave a Comment