झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : सेक्टर 12 मे जर्जर भवन का सीढ़ी गिरा, 21 लोग फसे है.. जानिए क्या है मामला

तस्वीर : शैलेन्द्र कुमार

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो के सेक्टर 12ई में आवास संख्या आवास संख्या 1018 से 1024 तक के ब्लॉक की सीढ़ी गिर गयी. जिसमे संख्या 1018 से 1024 में रहने वाले लोग घरों में फंसे हैं. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची है .घरों में फंसे लोगों को निकलने का काम किया जा रहा है. आपको बता दे की बीती रात पहले ब्लॉक व पानी टंकी गिरा था, उसके बाद रविवार की अहले सुबह ब्लॉक का सीढ़ी गिर गयी. हालांकि, घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल, घरों में फंसे 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

Related posts

झारखंड के मंत्री सहित सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच करें ईड़ी : विजय शंकर

admin

‘न्याय दो या इच्छामृत्यु’ लिखी तख्ती लेकर एसपी ऑफिस पर धरना पर बैठी युवती

admin

डीएवी सेक्टर-6 बोकारो में “एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों ने काफी उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

admin

Leave a Comment