झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

बोकारो : सेक्टर -4 मजदूर मैदान में सात दिवसीय स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ

भारत माता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर मेला का उद्घाटन

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वदेशी के माध्यम से देश को सबलता प्रदान करने की जो सपना मंच ने 20 वर्ष पूर्व देखी थी। वह आज सफल होते दिख रहा है। ऐसे दूरदृष्टा तपस्वी को शत-शत नमन । उपरोक्त कहना है बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज वीरेंद्र कुमार तिवारी का।

विज्ञापन

वे स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित सात दिवसीय 21 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि लघु उद्योग से जुड़कर के महिला एकल रूप से स्वावलंबन की ओर अक्सर हो रही है इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच बधाई का पात्र है । वही विधायक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल फोर वोकल की प्रेरणा स्वदेशी जागरण मंच से मिली जिससे आज भारत दुनिया के सिरमौर बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच वर्षों से यहां नित्य मेला लग रही है और स्वदेशी को मेल लगाने के लिए जो सहयोग की आवश्यकता होती है वह अपने स्तर से हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसके पूर्व आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पर्जन किया तथा सभासभागार में भारत माता की तस्वीर के निकट दिपप्रवज्जल कर मेले की विधिवत्त शुभारंभ की गई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 3सी की छात्रबृंद द्वारा स्वागत गान गा कर अगत अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी दीपक ने किया। स्वागत भाषण मेला संयोजक संजय बैध ने किया, मुख्य वक्ता मंच के अखिल भारतीय मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार बरियार ने तथा अध्यक्षीय भाषण अमरेंद्र कुमार सिंह ने ने दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन मंच के जिला संयोजक कुमार संजय ने किया। इधर डेढ़ सौ के करीब स्टाल लगाए गए हैं जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका जिले वासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब जिले वास इस मेल के माध्यम से अपने पसंदीदा सामानों की खरीदारी कर देश को सबल बनाने में अपना आर्थिक योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

Related posts

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रो ने फिर से एक बार NEET 2025 में सफलता का परचम लहराया

admin

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

admin

बीएसएल के हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में बांस रोपण से बनेगा कार्बन सिंक

admin

Leave a Comment