झारखण्ड बोकारो

बोकारो : सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन

हैंडलूम मेला का उद्घाटन करते विधायक बिरंची नारायण

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में 7 दिसंबर से 9 जनवरी 2023 तक चलने वाले हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला की शुरुआत हुई . मेला का उद्घाटन बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक विरोधी दल बिरंची नारायण, चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की इस मेले का इंतज़ार लोगो को रहता है इस मेले के आयोजन से बोकारो के लोग आनंदित होंगे और जाड़े की छुट्टियों में बच्चों के लिए अच्छा ऑप्सन होगा.चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि करोना के दो साल बाद इतना बड़ा मेला आयोजित किया गया है. मेले में बच्चों के साथ-साथ महिला व पुरुषों के लिए भी हर तरह की सामग्री, झूला आदि की व्यवस्था की गई है.

मेला आयोजक अवध बिहारी राम ने बताया कि हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट उत्पादों से जुड़े तरह-तरह के स्टॉल लगाये गये हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के गेम के साथ-साथ विभिन्न पकवानों के फूड काउंडर स्टॉल भी लगाये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र पूरा मेला परिसर सीसीटीवी से लैस है. मौके पर मुन्ना सिंह, रामजी सिंह, पगड़ी बाबा, रंजीत दास व अन्य उपस्थित थे

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़संकल्पित: प्रो गोपाल पाठक

Nitesh Verma

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

Nitesh Verma

पेटरवार : तेनुघाट डैम में स्नान के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

Nitesh Verma

Leave a Comment