झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : सेक्टर 4 में स्कॉर्पियो और क्रेटा में भीषण टक्कर

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 4, सिटी सेंटर स्थित पीएनबी बैंक के सामने मुख्य सड़क पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो और एक क्रेटा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा अनियंत्रित होकर सीधे दोनों सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रेटा कार के मालिक रवि मेहता, जो कि सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं, रोज की तरह ऑफिस से निकलकर सेक्टर 5 स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया और पत्थरकट्टा चौक की ओर भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया।

फिलहाल पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है।

Related posts

माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप है: अमरेश सिंह

admin

मुख्यमंत्री से मिले रामकृष्ण मिशन आश्रम के भवेशानन्द महाराज

admin

डीपीएस बोकारो में वित्तीय साक्षरता को लेकर जागरुकता कार्यशाला आयोजित

admin

Leave a Comment