बोकारो

बोकारो : सेक्टर 4 मे गोलियां तड़तड़ा कर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क

बोकारो : बोकारो में कल सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र अन्तर्गत कार सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा गोली चलाने के मामले में दो अपराधियों को तमंचा और गोली के साथ सेक्टर चार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।इस मामले में आरोपी शक्ति नंदन सिंह एवं राजीव कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी डी एस पी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कल हुई थी हवाई फायरिंग।गौरतलब है कि कल कार पर सवार होकर कुमार मंगलम स्टेडियम के पास रोड कन्सट्रकशन साईट पर धमकी एवं रंगदारी मांगते हुए तीन अपराधी पहुंचे और हवाई फाईरिंग एवं लक्ष्मी मार्केट में कुछ दुकानदारों को धमकाते हुए तीन-चार राउंड हवाई फाईरिंग की घटना को अंजाम देकर वहाँ से फरार हो गया।

Related posts

हनुमान दल संगठन द्वारा मजदूर मैदान मे हुई गणेश महोत्सव की शुरुआत

admin

बोकारो : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता मे बालक वर्ग में पेटरवार प्रखंड एवं बालिका वर्ग में चास प्रखंड विजयी

admin

गोमिया : अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है कांग्रेस पार्टी : छात्र नेता अफजल…

admin

Leave a Comment