झारखण्ड बोकारो

बोकारो सेक्टर-6 से तेलमाचो तक बनेगी नई चौड़ी सड़क, क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया आयाम

धनबाद सांसद ढुलू महतो के प्रयास से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य के बोकारो क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के अनुरोध पर बोकारो सेक्टर-6 (शास्त्री चौक) से तेलमाचो (NH-32) तक चार लेन सड़क के निर्माण को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सड़क करीब 5.965 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर कुल ₹62.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह परियोजना सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत की गई है। इस सड़क के निर्माण से बोकारो शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क संपर्क सुविधा मिलेगी, जिससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

इस नई सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में आसानी होगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र में व्यापार और उद्योग को भी लाभ होगा। सांसद ढुल्लू महतो ने इस ऐतिहासिक मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और भविष्य में बोकारो को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में भी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुँचाते रहेंगे।

Related posts

अम्बिका पब्लिक स्कूल में विज्ञान, कला और साहित्य प्रदर्शनी 2025 का भव्य आयोजन

admin

खुशी के पर्व में बेबसी का गम:हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ

admin

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

admin

Leave a Comment