बोकारो (ख़बर आजतक): नव-नियुक्त सेल अध्यक्ष श्री अमरेन्दु प्रकाश 1 जून, 2023 को पूर्वाह्न बोकारो से दिल्ली के लिए प्रस्थान किए. उन्होंने बतौर सेल अध्यक्ष 31 मई, 2023 को अपना योगदान दिया था.
इस्पात भवन परिसर में बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में सीआईएसएफ जवानों द्वारा श्री प्रकाश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सेल अध्यक्ष ने प्रस्थान करने से पूर्व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचरियों से मुलाक़ात की, उनका उत्साहवर्धन किया तथा बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति के सिलसिले को बनाए रखने और इसे उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाने का आह्वान किया
