SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील का ‘स्मार्ट पीआर’ में भी दबदबा, ConnectCon-2025 में अभिनव शंकर को पहला स्थान

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट न सिर्फ स्टील उत्पादन में अव्वल है, बल्कि अब पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। हाल ही में भिलाई में आयोजित ConnectCon PR Conclave 2025 में बोकारो स्टील प्लांट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने अपनी प्रस्तुति में यह बताया कि किस तरह बोकारो स्टील प्लांट जनसंपर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग कर रहा है। उनकी इनोवेटिव प्रेजेंटेशन को निर्णायकों ने काफी सराहा। इसके अलावा ऑन-द-स्पॉट एड क्रिएशन और क्विज सेगमेंट में भी उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया।

अभिनव शंकर इससे पहले भी सेल स्तर पर ‘टॉप इनोवेटर इन AI’ के रूप में सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें यह सम्मान सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया था।

इस उपलब्धि से यह स्पष्ट है कि बोकारो स्टील केवल स्टील निर्माण में ही नहीं, बल्कि ‘स्मार्ट पीआर’ में भी देशभर में अग्रणी बनता जा रहा है।

Related posts

झरिया से पुन: टिकट मिलने पर पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थकों ने किया अभिनंदन

admin

कोल इंडिया/सीसीएल का मनाया गया 49वाँ स्थापना दिवस समारोह

admin

दोमुहानी संगम घाट का हुआ उद्घाटन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल

admin

Leave a Comment