रिपोर्ट : नितेश वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विभाग ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सेक्टर-5 हटिया में मिशन लाइफ: लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट मंत्रा और विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के तहत एक अभियान शुरू किया. बोकारो के उन नागरिकों को कैप और एलईडी बल्ब वितरित किए गए जो सब्जी खरीदने के लिए घर से लाए गए बैग का उपयोग कर रहे थे. जो लोग सामान खरीदने के लिए बैग नहीं ले जा रहे थे और सब्जी विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे, उन्हें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2021 के उल्लंघन के बारे में जागरूक किया गया जिसमें चिन्हित एकल- के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई गई थी. सब्जी विक्रेताओं को भी कहा गया कि वे किसी भी ग्राहक को सिंगल यूज प्लास्टिक उपलब्ध न कराएं. मिशन लाइफ के तहत सप्ताह भर चलने वाले अभियान का आयोजन सेल/बोकारो और झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.