बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता विभाग ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से मिशन लाइफ: लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट मंत्रा और विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के तहत एक अभियान शुरू किया. इस अवसर पर प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन) नियम-2022, ई-कचरा (प्रबंधन) नियम-2016 और ग्रीन हाउस गैस शमन सहित पर्यावरण नियमों पर एक प्रस्तुति एजीएम/पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता, श्री नितेश रंजन रंजन द्वारा दी गई. प्रस्तुति के आधार पर ईडी (डब्ल्यू) सेमिनार हॉल में प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट के 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया.
आयोजन के निर्णायक दल में श्री एल. उपाध्याय जीएम/डब्ल्यूएमडी, श्री पीके भुइन, जीएम/एनर्जी और श्री एन. रंजन, एजीएम/पर्यावरण ने प्रतिभागियों को अपने-अपने विभागों में पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राम प्रवेश थे. झारखंड राज्य में बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के लिए श्री राम प्रवेश ने उद्योगों और वैधानिक संस्थानों के सहयोग पर जोर दिया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आशुतोष आनंद भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे.