झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टेशन पर प्रसव के दौरान गर्भवती महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक): बीरेंद्र कुमार, निवासी- इशवा, डाकघर- पावापुरी, जिला-नालंदा (बिहार) है, जो पटना हटिया इस्लामपुर ट्रेन के जनरल कोच में रांची से पटना की यात्रा कर रहा था तथा उसकी पत्नी 27 बर्षीय पूजा कुमारी गंभीर प्रसव पीड़ा से पीड़ित है

तुरंत इसकी सुचना उसके पति ने आरपीएफ को दी जिसके बाद तुरंत एसआई मीना कुमारी ने मेरी सहेली स्टाफ एलसी मीरा कुमारी, एलसी मनीषा कुमारी और एलसी पिंकी डुमोलिया के साथ मिलकर उनकी पत्नी की मदद की और आरपीएफ सहायक के पास लाए, तुरंत मामले की जानकारी ऑन ड्यूटी एसएम और रेलवे डॉक्टर को दी गई।  तदनुसार महिला अधिकारी और कर्मचारियों की मदद से आरपीएफ सहायक बूथ में एक बच्चे का जन्म हुआ। (रेलवे डॉक्टर) डॉ. एच.पी. सिंह और ऑन-ड्यूटी एसएम/बोकारो ने उक्त महिला की देखभाल की और प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उसे सदर भेज दिया। तथा रेलवे एम्बुलेंस द्वारा आगे की चिकित्सा के लिए अस्पताल चास में भेज दिया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ स्थिति में हैं।

Related posts

कसमार : मंजूरा गांव में कुएं से मिला युवक का शव,‌ हत्या की आशंका

admin

GGSESTC कांड्रा को मिला AICTE से अटल एफडीपी का अनुदान

admin

राष्ट्रपति से मिले सांसद मनीष जायसवाल, झारखण्ड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment