बोकारो

बोकारो : “स्वावलंबी भारत अभियान” को बोकारो जिले में भी और प्रगतिशील बनाने को लेकर बैठक सम्पन्न..

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वावलंबी भारत अभियान बोकारो द्वारा पूरे राष्ट्र में स्वदेशी का भाव जगाने और राष्ट्र संवर्धन के लिए संकल्पित स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा एक समन्वयक बैठक मंच के छेत्रिय संयोजक सचिन्द्र कुमार बरियार की अध्यक्षता में जनवृत 4 GE 2 के रोजगार सृजन केंद्र में हुई, जिसमें पूरे देश में चल रहे “स्वावलंबी भारत अभियान” को बोकारो जिले में भी और प्रगतिशील कैसे बनाएं इस पर चर्चा हुई, इस विषय पर जिला समन्वयक शशांक शेखर ने बताया कि भारत की युवा जनसंख्या विशेषकर 15 से 29 वर्ष के लगभग 37 करोड़ लोगों के बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना एक बड़ी चुनौती है

और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत 10 विभिन्न संगठनों के साथ समाधान का बीडा उठाया है जिसके लिए रोजगार सृजन केंद्र का निर्माण हुआ, इस अभियान के अंतर्गत छेत्रिय सह संयोजक अमरेंद्र सिंह ने बोकारो जिले के सभी ब्लॉक में कार्यशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाने की योजना की बात कही एवं इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारत मे अनेक रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को स्वावलंबी कैसे बनाएं युवकों Job Seeker नहीं बल्कि Job provider की ओर कैसे प्रेरित करें यह मुख्य बिंदु है , साथ वनवासी कल्याण केंद्र से जिला संयोजल साहिल प्रीत जी ने सरकार के द्वारा लाये गए योजनाओं को ग्रामीण छेत्रों में ले जाने की बात कही क्योंकि जागरूकता होगी तभी आश्रित लोगों को लाभ हो पायेगा , मजदूर संघ से श्री उमेश चन्द्र दुबे ने कहा कि जिला में युवाओं को अच्छा प्रशिक्षण मिले इस पर भी कार्य करना आवश्यक है साथ ही लघु उद्योग भारती से श्री राम अयोध्या सिंह ने कहा कि हमें इससे लोकल फ़ॉर वोकल को भी बढ़ावा दे सकते हैं , कृषि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अंजनी सिन्हा ने कहा कि इसके लिए डाटा सेंटर की भी आवश्यकता बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि स्थानित उत्पाद का उसी प्रकार विक्रय भी हो सके।इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रोजगार सृजन केंद्र के प्रमुख श्री अवधेश सिंह ने किया साथ ही इस कार्यक्रम में मंच के विभाग संगठक श्री विवेकानंद झा, जिला संयोजक श्री कुमार संजय ,प्रेम प्रकाश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो बच्चे समेत चार लोग घायल, एक रेफर

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल और झारखण्ड सशस्त्र पुलिस ने सुरक्षा प्रशिक्षण का किया आयोजन

admin

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment