बोकारो

बोकारो : ह्यूमैनिटी सेवियर्स दिव्यांग बच्चों को सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराएंगे : हरबंस सिंह सलूजा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड द्वारा आभा सेवा सदन, काशी झरिया में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण लगाने हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चे जो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं, जो बच्चे सीधा बैठ नहीं पाते हैं , जो बच्चे चल नहीं पाते हैं उन बच्चों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु यह शिविर आयोजित किया गया। श्री हरबंस सिंह सलूजा ने बताया कि आज कुल 17 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।
संस्था के सौरव रस्तोगी ने बताया कि जांच उपरांत जिन बच्चों को सहयोगी उपकरण लगेंगे वह ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में पुरुलिया लेप्रोसी होम एंड हॉस्पिटल, पुरुलिया से डॉक्टर पूनम महतो प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटीस्ट (सहयोगी) द्वारा एवं आभा सेवा सदन के डॉ डी के रावत, जयप्रकाश कुमार, नेहा कुमारी, द्वारिका देवी, आरती कुमारी एवं विनोद महतो की देखरेख में जांच की गई।
संस्था के संस्थापक श्री हरबंस सिंह सलूजा के संग श्री सौरव रस्तोगी, श्री प्रवीण कुमार एवं श्रीमती माया राय मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

Related posts

कसमार : सोनपुरा मुखिया ने किया खेल सामग्री का वितरण

admin

बोकारो : नेत्र जांच केंद्र में लाभुक निशुल्क नेत्र जांच करा सकेंगे : ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा

admin

बेरमो: हस्त लड़नी मजदूर संघ ने पूर्व विधायक से मिलकर की सीसीएल प्रबंधन की शिकायत

admin

Leave a Comment