कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : 14 तक ऑनलाइन करें सेविका – सहायिका पद के लिए आवेदन

  • चयन में पारदर्शिता को लेकर ऑनलाइन पोर्टल किया गया है विकसित
  • आहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी balvikashbokaro.com पर कर सकते हैं आवेदन
  • जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्र के 20 केंद्रों पर होनी है सेविका – सहायिका की नियुक्ति

बोकारो (ख़बर आजतक): जिले के नौनिहालों को उनके गांव – मोहल्ला में ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन संकल्पित है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्रों अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़ें सेविका – सहायिका पदों को भरने का निर्णय लिया है। सेविका – सहायिका चयन में पारदर्शिता एवं किसी भी तरह का विवाद नहीं उत्पन्न होने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने इस बार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है।

बनाया गया है विशेष पोर्टल

उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. के पहल पर सेविका – सहायिका चयन के लिए विशेष पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल balvikashbokaro.com है, जिस पर आहर्ता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आहर्ता से संबंधित जानकारी/पोषक क्षेत्र/परियोजना क्षेत्र/केंद्र का नाम आदि का विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

14 तक महिला अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

जिला प्रशासन ने जिले के कुल 08 परियोजना क्षेत्र के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका – सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर आवेदन आमंत्रित किया है। महिला अभ्यर्थी आगामी 14 जनवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर संबंधित विवरण/दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी किसी तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल संख्या 7250558111 पर संपर्क कर सकते हैं।

परियोजना क्षेत्र के इन केंद्रों पर है रिक्ति

जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 20 रिक्ति है। जिसमें जरीडीह- पीसी टोला/बाराडीह नीचे टोला/महली टोला, चंदनकियारी – बोरियाडीह-1/ झालबरदा हरिजन टोला/गौरीग्राम, बी.एस.सिटी – झोपडी कॉलोनी बिहार स्कूल/ झोपड़ी कॉलोनी टावर नं० 4/ माराफारी रेलवे कॉलोनी/ लकड़ाखंदा स्कूल के पीछे, चन्द्रपुरा – कुरुम्बा 01, गोमिया – बड़की चिदरी/बी०डी०ओ० रोड/तुरी टोला, पेटरवार – रजक टोला दारिदा, चास ग्रामीण – बाधाबीह/गोराई कुल्ही सिजुआ एवं कसमार – मेढ़ा/गौरयाकुदर/कोतोगढ़ा केंद्र शामिल है।

वर्जन

आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका – सहायिका के पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है। महिला अभ्यर्थी आगामी 14 जनवरी 2024 तक balvikasbokaro.com पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • कीर्तीश्री जी., उप विकास आयुक्त, बोकारो

Related posts

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की कृतिका ने बोकारो को गौरवान्वित किया; राष्ट्रीय स्कूल खेलों में रजत पदक जीता

admin

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा. सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

admin

Leave a Comment