झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : 29 सितम्बर को अमित के नेतृत्व में निकलेगा बाबूलाल मरांडी का भव्य रोड शो

बोकारो (ख़बर आजतक): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी के आज बोकारो विधानसभा में संकल्प यात्रा के दौरान भव्य रोड शो होगा। यह रोड शो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में सेक्टर 1 सर्किट हाउस से प्रारम्भ होगा और 12 मोड़ होकर नया मोड़ पुनः यूटर्न लेकर सेक्टर 12 मनसा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल तक होगा। इस रोड शो में श्री बाबूलाल मंराडी के साथ सासंद पशुपतिनाथ नाथ सिंह, विधायक विरंची नारायण, इस यात्रा के संयोजक गणेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष भरत यादव सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहेगें। इस रोड शो में बोकारो विधानसभा के हर सेक्टर, वार्ड और पंचायत से बड़ी संख्या में लोग इस रोड शो में हिस्सा लेकर श्री बाबूलाल मरांडी का स्वागत करते हुए उनके साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुँचेंगे। इस दौरान जगह जगह पर श्री बाबूलाल मरांडी का विभिन्न समाजिक संस्थाओं एवं आम लोगों के द्वारा स्वागत भी किया जाएगा। गुरूवार को सेक्टर 3 मेंकार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कुमार अमित ने इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली है। आज के इस बैठक में कुमार अमित के अलावे योगेन्द्र कुमार, अमित गिरी, अनुज, विक्रम, विशाल, लालबाबू, जन्मजय, अमन, संतोष पंडित, अतुल सिंह, शशि, अविनाश, गोल्डी, पिंटो, कृष्णा कालिन्दी, राहुल, जीतेन्द्र, राज, अजय, काली, राजकुमार, आनंद, सोमनाथ, संतोष, सन्नी आदि उपस्थित थे।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

सीओटू गैस उत्सर्जन को मूल्यवर्धित उत्पादों में बदलने के लिए सेल बोकारो का चेन्नई की कंपनी के साथ समझौता

admin

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

Leave a Comment