झारखण्ड बोकारो

बोकारो BSL कर्मी की चाक़ू मारकर ह्त्या, जाँच मे जुटी पुलिस

नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालिडीह थाना अंतर्गत विनोद हेंब्रम नामक व्यक्ति की घात लगाए अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब वह बोकारो स्टील प्लांट में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए घर से निकला था. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बालीडीह स्थित घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने चाकू गोदकर विनोद को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में लोगो ने उसे बोकारो जनरल अस्पताल में ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस मामले को लेकर मृतक के पिता कर्मदेव हेंब्रम ने बताया कि उनका पुत्र विनोद बोकारो स्टील प्लांट में ड्यूटी के लिए घर से लगभग रात 8:45 बजे निकला था. घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया।, जिससे वह लहूलुहान हो गया. किसी तरह वो वहां से भागकर घर वापस पहुंचा, तब उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.मृतक के पिता ने घटना में कारणों के बारे में बताने में असमर्थता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उसके पुत्र का कई लोगों से विवाद हुआ था. पिता के बयान के आधार पर कई बिंदुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा फौरी कार्रवाई में पुलिस बालीडीह के पास से कुछ युवकों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है, जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related posts

होमगार्ड बहाली में हुए धांधली की जांच कराए जिला प्रशासन : कुमार अमित

admin

झारखण्ड़ को नई दिशा देगी आज़ाद समाज पार्टी: काशिफ़ रज़ा

admin

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के पक्ष में रोड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

Leave a Comment