झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो GGSESTC के छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन, चयनित छात्रों को कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने दी शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में बजाज एलायंस इन्श्योरेंस कम्पनी का छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आगमन हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 40 छात्रों ने आवेदन दिये, जिनमें से 22 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन हुआ। तथा 11 छात्रों का जी.एम. राऊंड में चयन हुआ। ज्ञात हो कि कंपनी 4.10 लाख सालाना पैकेज प्रदान कर रही है। कंपनी प्रतिनिधी हैं – सुश्री अमृता घोष बागची (एच.आर.); श्री कुशाग्र प्रतीक (सीनियर क्लस्टर मैनेजर – एक्सिस बैंक की सहभागिता); श्री सूरज कुमार (चीफ ब्रांच मैनेजर, बजाज एलायंस)। कालेज की ओर से प्रो. महावीर प्रसाद, समन्वयक एम.बी.ए. तथा प्रो. विकास कुमार जैन, एम.बी.ए. विभाग प्रमुख तथा प्रो. अपूर्वा सिन्हा, समन्वयक बीबीए-बीसीए, उपस्थित रहे। प्लेसमेंट का आयोजन, प्रो. रोही प्रसाद, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ने किया। कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि कालेज गत वर्षों से लगातार प्लेसमेंट मे शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

आजसू कार्यकर्ता घर-घर जाकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी के बारे जनता को कराएँ अवगत : सुदेश महतो

admin

झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन द्वारा झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट किया

admin

मानव फाउंडेशन द्वारा दीपावली के पूर्व अवाम पथ्य सामग्री का किया गया वितरण

admin

Leave a Comment