झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो GGSESTC के छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन, चयनित छात्रों को कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने दी शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में बजाज एलायंस इन्श्योरेंस कम्पनी का छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आगमन हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 40 छात्रों ने आवेदन दिये, जिनमें से 22 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन हुआ। तथा 11 छात्रों का जी.एम. राऊंड में चयन हुआ। ज्ञात हो कि कंपनी 4.10 लाख सालाना पैकेज प्रदान कर रही है। कंपनी प्रतिनिधी हैं – सुश्री अमृता घोष बागची (एच.आर.); श्री कुशाग्र प्रतीक (सीनियर क्लस्टर मैनेजर – एक्सिस बैंक की सहभागिता); श्री सूरज कुमार (चीफ ब्रांच मैनेजर, बजाज एलायंस)। कालेज की ओर से प्रो. महावीर प्रसाद, समन्वयक एम.बी.ए. तथा प्रो. विकास कुमार जैन, एम.बी.ए. विभाग प्रमुख तथा प्रो. अपूर्वा सिन्हा, समन्वयक बीबीए-बीसीए, उपस्थित रहे। प्लेसमेंट का आयोजन, प्रो. रोही प्रसाद, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ने किया। कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि कालेज गत वर्षों से लगातार प्लेसमेंट मे शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

दो दिवसीय प्राचार्य एवं शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का आज हुआ समापन

admin

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन हो सकते हैँ झारखण्ड के नये मुख्यमंत्री…

admin

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करना अति निंदनीय : डॉ मनोज

admin

Leave a Comment