झारखण्ड बोकारो

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

बोकारो (ख़बर आजतक): आज फिर से NSC, जहाँ बैंकिंग, एसएससी और रेलवे की तैयारी होती है ने अपनी सफलता का परचम लहराया है I यहाँ से हमारे 07 बच्चे IBPS RRB PO और Clerk में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं I
1.सौरभ सागर , PO स्केल 2

  1. उज्जवल शर्मा , PO
  2. उज्जवल शर्मा , CLERK
  3. रिया सिंह , CLERK
  4. नमिता कुमारी , CLERK
  5. आशुतोष साह , CLERK
  6. धीरज मंडल, CLERK
    ने क्वालीफाई किया है…. इनको NSC परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई l निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इनका क्वालीफाई करना यह दर्शाता है की एनएससी सदा से रिजल्ट देने में तत्पर रहा है I सर अनंत सिन्हा ने अन्य प्रतियोगी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा I
    धन्यावाद

Related posts

आश्रम आवासीय विद्यालय से नौवी का छात्र 3 दिन से लापता,परिजन और स्कूल प्रबंधन परेशान

admin

छत्तरपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उदघाटन

admin

एक्सआईएसएस द्वारा फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित

admin

Leave a Comment