झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

बोकारो : RNB अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): कॉपरेटिव कॉलोनी प्लाट नंबर 180 स्थित RNB हॉस्पिटल एंड पाल ऑय रिसर्च में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं लोगों को स्वास्थ्य के रूटीन चेकअप के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मुकतेश्वर रजक ने की। जाँच के दौरान 10 मोतियाबिंद मरीजो की चिन्हित कर उनका सफल ऑपरेशन डॉ पिंकी पाल द्वारा किया गया.शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच डॉ. पिंकी पाल डॉ, कुमुदनी शरण सहित अन्य ने की। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मुकतेश्वर रजक ने कहा कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, स्त्री रोगों के निदान के लिए विशेषज्ञ की देखरेख में चैकअप कैम्प लगाया। उन्होंने कहा कि ये कैम्प में गरीब लोगों के लिए समय-समय पर लगाते रहे हैं तथा ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे। कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इस अवसर पर राजेश कुमार, सुनील कुमार समेत हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ ने जांच शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related posts

धरती आबा एसी सुपरफास्ट में थ्री एसी कोच की जगह केवल थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाने के निर्णय पर पुर्नविचार जरुरी: चैंबर

admin

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

admin

यज्ञ से संपूर्ण वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है: सरस्वती जी महाराज

admin

Leave a Comment