बोकारो

बोकारो : WIPL के डायरेक्टर दीपक कुमार ने हासिल की बिग डाटा साइंस मे पीएचडी की डिग्री

रिपोर्ट : रंजीत कुमार

जैनामोड़ (ख़बर आजतक) : वाइपनेक्स आईटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर कम मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार ने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा रांची से बिग डाटा साइंस में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की डॉ . दीपक कुमार बोकारो के रहने वाले हैं बोकारो के लिए बहुत ही गर्व की बात है इसके लिए एस.एल आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीके ठाकुर ने सम्मानित किया इस मौक़े पर श्री ठाकुर ने कहा कि बोकारो जैसे छोटे शहर में अब दिल्ली और मेट्रो सिटी जाने की जरूरत नहीं है अब बोकारो में ही लोगों को सॉफ्टवेयर और ERP सर्विस मिलेगा. हेल्पिंग हूमेन के संस्थापक जिलानी अंसारी ने कहा कि वाइपनेक्स आईटी प्राइवेट लिमिटेड के सह- संस्थापक आरके शर्मा व्यवसाय विकास प्रबंधक सोमनाथ पाठक और डिजिटल मार्केटिंर धीरज कुमार महतो को भी इस कार्य के लिए और बोकारो का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दिया.

Related posts

एक समृद्ध समाज निर्माण के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए : डीडीसी

admin

बीएसएल में स्टील उत्पादन प्रक्रिया में स्क्रैप के विकल्प के रूप में स्लज ब्रिक्स का उपयोग

admin

एनएच दांतू और रविदास टोला के बीच निर्माधिण फोर लैन सड़क पर क्रोसिंग देने की मांग

admin

Leave a Comment