बोकारो

बोकारो : WIPL के डायरेक्टर दीपक कुमार ने हासिल की बिग डाटा साइंस मे पीएचडी की डिग्री

रिपोर्ट : रंजीत कुमार

जैनामोड़ (ख़बर आजतक) : वाइपनेक्स आईटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर कम मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार ने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा रांची से बिग डाटा साइंस में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की डॉ . दीपक कुमार बोकारो के रहने वाले हैं बोकारो के लिए बहुत ही गर्व की बात है इसके लिए एस.एल आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीके ठाकुर ने सम्मानित किया इस मौक़े पर श्री ठाकुर ने कहा कि बोकारो जैसे छोटे शहर में अब दिल्ली और मेट्रो सिटी जाने की जरूरत नहीं है अब बोकारो में ही लोगों को सॉफ्टवेयर और ERP सर्विस मिलेगा. हेल्पिंग हूमेन के संस्थापक जिलानी अंसारी ने कहा कि वाइपनेक्स आईटी प्राइवेट लिमिटेड के सह- संस्थापक आरके शर्मा व्यवसाय विकास प्रबंधक सोमनाथ पाठक और डिजिटल मार्केटिंर धीरज कुमार महतो को भी इस कार्य के लिए और बोकारो का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दिया.

Related posts

धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

admin

NABET (नाबेट) से मान्यता प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला एकमात्र विद्यालय बना चिन्मय विद्यालय बोकारो

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल ने 77वीं स्वतंत्रता दिवस को प्रगति और सशक्तिकरण के साथ मनाया

admin

Leave a Comment