झारखण्ड बोकारो

ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा राजस्थान केे कोटा में होंगे सम्मानित

बोकारो (ख़बर आजतक): ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा द्वारा झारखंड समेत देश केे अन्य राज्यों में रक्तदान केे क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को देखते हुए इन्हें राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है। रक्तदान जीवनदान सेवा समिति, कोटा, राजस्थान द्वारा आयोजित 6 जनवरी,2024 को राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह-2024 में यह सम्मान श्री सलूजा को दिया जायेगा।

ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा विगत ‌16 वर्षों में हजारों रक्तदान शिविरों का आयोजन करवा चुके हैं ।
विश्व रिकॉर्ड धारक हरबंस सिंह सलूजा सलुजा खुद अब तक 47 बार रक्तदान कर चुके हैं।
श्री सलुजा द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
ब्लड मैन ने बताया कि सम्मान मिलने कि खबर सुनकर परिवार और संस्था केे सदस्यों और मित्रों केे बीच खुशी की लहर छायी हुयी है और इससे उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी ।
ब्लड मैन ने ह्यूमैनिटी सेवियर्स केे सभी रक्त दाताओं को यह सम्मान समर्पित किया।

Related posts

डीवीसी मैथन परियोजना से सेवानिवृत हुए अधिकारी और कर्मचारी के सम्मान में हुआ समारोह कार्यक्रम

admin

एचएससीएल का एलपीसी की व्यवस्था खत्म अब बीएसएल जारी करेगा सीएलसी सर्टिफ़िकेट : राजेंद्र सिंह

admin

जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता में जीजीएसएएसटीसी की छात्रा को प्रथम पुरस्कार

admin

Leave a Comment