Uncategorized

ब्लास्ट फर्नेस में मेटल उत्पादन का बना नया दैनिक रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क

बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में दिनाँक 18 फ़रवरी को चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 16354 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड  बना है. उल्लेखनीय है कि पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड  25 मार्च 2007 को  15515 टन किया गया था जो पांच फर्नेस के ऑपरेशन से कायम किया गया था. इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से भी अब तक का सर्वश्रेठ दैनिक 4272 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया जबकि ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से पिछला सर्वश्रेष्ठ 4157 टन का दैनिक हॉट मेटल  उत्पादन किया गया था.

निदेशक प्रभारी श्री अतानु भौमिक तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस ) श्री एम पी सिंह  एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का भव्य शुभारंभ

admin

गोमिया : आठ वर्षीय बच्चे की मौत अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

admin

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

admin

Leave a Comment