झारखण्ड पेटरवार बोकारो

भगवान जगन्नाथ का मंगल आरती और विधि विधान पूजा हवन के साथ पूजा अर्चना की गई

पेटरवार : पेटरवार न्यू बस स्टैंड में भगवान जगन्नाथ का आज सुबह मंगल आरती और विधि विधान पूजा हवन के बाद भगवान जगन्नाथ को नंदी घोष रथ, देवी सुभद्रा को दर्पदलन और बलभद्र को तालध्वज रथ पर विराजित किया गया है। रथ पर भगवान की विधिवत पूजा और 56 भोग लगाया गया । जहां मेला में आए हुए भक्तों को भोग का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। संध्या लगभग 4 बजे बुंडू पंचायत के मुखिया निहारिका सुकृति , जिप सदस्य प्रहलाद महतो एवं गणमान्य लोगों के द्वारा रथ के आगे झाडू से बुहारा लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे।रथ से भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ करीब 1 किलोमीटर विशेश्वर धाम मंदिर जाते हैं। ये उनकी मौसी का घर माना जाता है।उधर पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में भक्ति पहुंचकर रथ को खींचते हुए जय जयकार लगाते हुए मौसी बड़ी तक पहुंचते हैं। पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा दलबल के साथ व्यवस्था को संभाले हुए हैं। रथ कमेटी के भक्तों ने लगातार मंदिर परिसर का निगरानी कर रहे हैं।

Related posts

मंजूनाथ भजंत्री ने राँची उपायुक्त का ग्रहण किया पदभार, राहुल सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

admin

अवैध कोयला खनन पर आजसू का हमला: सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक – प्रवीण प्रभाकर

admin

गरीबों को हर चूल्हा के हिसाब से दो हजार रू. देने का वादा किया था वह भी गरीबों को नहीं मिला : कुजूर

admin

Leave a Comment