झारखण्ड राँची

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता के लिए छुटभैये नेताओं पर लगे प्रतिबंध : विजय शंकर

राँची (ख़बर आजतक) : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कुछ छुटभैये नेता रथ पर चढ़कर धार्मिक परंपरा का राजनीतिकरण करते हैं, जो पूरी श्रद्धा को ठेस पहुँचाता है।

श्री नायक ने आग्रह किया कि केवल मंदिर से जुड़े अधिकृत लोग, जैसे – राजा के वंशज, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद-विधायक, अधिकृत पुरोहित और हटिया डीएसपी को ही रथ पर चढ़ने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कड़ी निगरानी, सीसीटीवी, ड्रोन, और सुरक्षा घेरा बनाए रखने की मांग की, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्था पर जोर दिया। श्री नायक ने चेताया कि यदि रथयात्रा का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत GGSESTC कांड्रा में प्रभात-फेरी व अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

admin

झारखंड उच्च न्यायालय में स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को बंद करने के खिलाफ संतोष सोनी के द्वारा जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

admin

धनबाद उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment