झारखण्ड बोकारो

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): जैन मिलन केंद्र बोकारो एवम तेरापंथ युवक परिषद चास बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में २६२२ भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन जैन मिलन सेक्टर २ में किया गया । शिविर में महिलाओं ने भी आगे बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया ।। शिविर में कुल ३० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है ।। रक्तदान करने वालो में हिमांशु बांठिया, रश्मि जैन, निताशु जैन, स्वेता जैन, बिनीता जैन,केविन भटाविया, माणिक छलानी, आलोक जैन, पूनम बांठिया आदि लोगो ने रक्तदान किया ।।
शिविर को सफल बनाने में जैन मिलन के अध्यक्ष बजरंग जी जैन, सचिव श्याम सुंदर जैन, सुभाष चोराडिया, सुरेश बोथरा एवम तेयूप अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, विनय बेद, अंकित चोपड़ा, अंकित जैन आदि लोगो ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।।

Related posts

महानदी कोलफील्ड लिमिटेड उड़ीसा में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुई प्रमोद मुर्मू की नियुक्ति, आदिवासी छात्र संघ ने किया सम्मानित

admin

गोरियवटा में कुकही नदी पर पुल निर्माण की मिली स्वीकृति

admin

झारखण्ड छात्र परिषद ने 101 वृक्षों के रोपण का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment