झारखण्ड बोकारो

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): जैन मिलन केंद्र बोकारो एवम तेरापंथ युवक परिषद चास बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में २६२२ भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन जैन मिलन सेक्टर २ में किया गया । शिविर में महिलाओं ने भी आगे बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया ।। शिविर में कुल ३० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है ।। रक्तदान करने वालो में हिमांशु बांठिया, रश्मि जैन, निताशु जैन, स्वेता जैन, बिनीता जैन,केविन भटाविया, माणिक छलानी, आलोक जैन, पूनम बांठिया आदि लोगो ने रक्तदान किया ।।
शिविर को सफल बनाने में जैन मिलन के अध्यक्ष बजरंग जी जैन, सचिव श्याम सुंदर जैन, सुभाष चोराडिया, सुरेश बोथरा एवम तेयूप अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, विनय बेद, अंकित चोपड़ा, अंकित जैन आदि लोगो ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।।

Related posts

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

admin

गोमिया के प्रवासी मजदूर की मुबंई में लुटेरों ने कर दी हत्या

admin

बोकारो में इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

admin

Leave a Comment