झारखण्ड बोकारो

भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्धः डीआइजी

बोकारो (ख़बर आजतक) : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू व पी-थ्री को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बोकारो के सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल व टू डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में दिया गया.

सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विषयवार जानकारी दी. अंतिम प्रशिक्षण सत्र में कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा भी शामिल हुए. उन्होंने मतदान के दिन विधि व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला. कहा कि प्रशासन भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.डीसी विजया जाधव ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है. इस बार चुनाव में काफी संख्या में महिला मतदान कर्मियों को भी लगाया गया है. जिले में 23 महिला मतदान केंद्र व 37 पर्दानशी मतदान केंद्र हैं. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Related posts

भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाई मकर संक्रांति

admin

सीआईटी में एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर एकदिवसीय एक्सपर्ट टॉक आयोजित

admin

हेमन्त सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल व भगवंत सिंह मान

admin

Leave a Comment