झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा और झामुमो सुपवा दुषे चलनीयां के और चलनीयां दुषे सुपवा की राजनीति कर रही : विजय शंकर नायक

राँची (ख़बर आजतक): भाजपा और झामुमो *सुपवा दुषे चलनीयां के और चलनीयां दुषे सुपवा की राजनीति कर रही है.उपरोक्त बातें आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने आज भाजपा और झामुमो नेताओं के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कही। इन्होने आगे कहा कि दोनो पार्टियां जनता के बुनियादी सवालो से भाग रही है और सिर्फ और सिर्फ अपने अपने को दुध का धुला साबित करने में लगी हुई है जिसे जनता देख भी रही है और समझ भी रही है । श्री नायक ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य निर्माण से ही रही करीब करीब 15 वर्ष तक राज्य की सत्ता का में रही है और जनता ने इनके शासन काल को भी देखा है अब झामुमो के शासन को भी देख रही है ।दोनो पार्टी की राजनिति सिर्फ जनता को बेवकुफ बनाकर चुनाव मे किया गये वादो को पुरा नही कर वादाखिलाफी करने की रही है ।दोनो पार्टियों ने जनता से किये गये वादो को पुरा करने की नही रही है सिर्फ ये दोनो पार्टियों ने झारखंड की सम्पदा को लुटने लुटवाने का कार्य कर पाटी फण्ड को मजबुत बनाने की दिशा में कार्य करते रहे है । जो भाजपा की राजनिति है वही शेम राजनिति झामुमो की है दोनो पार्टी में कोई अंतर नजर आता है ।
श्री नायक ने आगे कहा कि भाजपा झामुमो की राजनिति से जनता उब चुकी है और आने वाले दिनो में 2024 के चुनाव में झारखंडी जनता इन दोनो पार्टियों को सत्ता में बैठाने नही जा रही है और इस बार नई झारखंडी विचार धारा से ओतप्रोत पााटी के साफ सुथरे लोगो के हाथ में सत्ता देने का कार्य कर इन पारटीयों को सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी ।

Related posts

नामांकन के पहले दिन प्राप्त हुए 34 नामांकन पत्र

admin

बोकारो में खनन विभाग का सघन जांच अभियान, दो ट्रैक्टर जब्त

admin

एक्सआईएसएस की डॉ राजश्री वर्मा यूएस इंस्टीट्यूट में अर्थशास्त्र और सतत विकास के अध्ययन के लिये गई अमेरिका

admin

Leave a Comment