झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा के नेता बहरूपिया: कल्पना सोरेन

प्रतीक सिंह, धनबाद

टुंडी:झामुमो की स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज टुंडी के पोखरियां आश्रम में झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची।सभा को सम्बोधित करने से पूर्व कल्पना सोरेन ने स्व. श्यामलाल मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.इसके बाद सभा में शामिल हुईं। मंच पर कल्पना सोरेन के साथ विधायक मथुरा प्रसाद महतो, मिडिया पेनेलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम मंचसीन थे।
कल्पना सोरेन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। 27 फीसदी आरक्षण को घटाकर 24 फीसदी कर दिया है। सरना धर्म कोड को हम पारित कराते है तो वहीं भाजपा उसे रोकने का काम करती है।नियोजन नीति में भी भाजपा हमारा साथ नहीं दी।


उन्होंने कहा भाजपा के नेता बहरूपिया हैं जो बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। झारखण्ड की जनता ऐसे बहरूपिये को राज्य से खदेढ़ने का काम करेगी। भाजपा ने माननीय हेमंत सोरेन को जेल भेजकर उन्हें झुकाने की कोशिश की पर वे नहीं झुके, ज़ब गुरु जी नहीं झुके तो आखिर भला उनका बेटा क्या झुकेंगे। उन्होंने कहा इस चुनाव में हमें दिखा देना है कि झारखंडी क्या होते हैं. भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू ऐसे वीर झारखण्ड की धरती पर हुए जिनके सम्मान के लिए झारखण्ड की जनता को इस चुनाव में भाजपा को जवाब देना जरुरी है. उन्होंने अपने भाषण के अंतिम पड़ाव में जनता से इण्डिया गठबंधन के पक्ष में वोट देकर माननीय हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की।कल्पना सोरेन ने टुंडी में आज 9 अलग – अलग जगहों पर कार्यक्रम में भाग ले रही हैं.पोखरिया आश्रम में चुनावी सभा के बाद टुण्डी थाना मोड़,दुर्गाडीह (शहीद बेदी),रूपन (पूर्वी टुण्डी), शहरपूरा मोड़ में चुनावी सभा करेंगी.
इसके अलावे शंकरडीह मोड़,शहीद हरीश मरांडी चौक,सुन्दर पहाड़ी चौक
लोधरीया चौकपर उनका स्वागत समारोह का कार्यक्रम है।

Related posts

सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा : डॉ ब्रजेश

admin

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, 15 फरवरी से परीक्षा

admin

सरना धर्म कोड की माँग को लेकर आदिवासी संगठन का भारत बंद 30 दिसंबर को

admin

Leave a Comment