झारखण्ड पलामू राजनीति

भाजपा के लोकसभा प्रत्यासी बीड़ी राम ,विधायक और पूर्व सांसद ने घायल व्यक्ति से मिले।

रिपोर्ट: अरविंद अग्रवाल छत्तरपुर

छत्तरपुर (खबर आजतक) : बीती रात छतरपुर थाना के पीछे हुए गोलिकाण्ड मे घायल खाटीन निवासी संतोष साव से सदर अस्पताल डालटनगज मे पलामू लोकसभा प्रत्यासी श्री विष्णु दयाल राम, छतरपुर – पाटन विधायक श्रीमती पुष्पा देवी और भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार मिले। भाजपा लोकसभा प्रत्यासी श्री विष्णुदयाल राम ने प्रशासन की इस दयनीय ब्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किए उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर त्वरित करवाई करने की मांग की उसके साथ साथ उन्हीने कहा की लगातार छतरपुर वासी पर अपराधियों द्वारा जुल्म हो रहा है जो अब कतई बर्दास्त नही करूंगा ,यह पुलिस की बहुत बड़ा लापरवाही है।

श्री राम ने कहा की पूरे नगर पंचायत मे सिसिटीवी कैमरा लगना चाहिए था जो नही लगा ,पूर्व विधायक श्री राधाकृष्ण किशोर जी द्वारा छतरपुर मे दो जगहों पर हैवी कैमरा लगाया था जो खराब होने के कारण और प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक कैमरा नही लग पाया। छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने पलामू एसपी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी और उन्होंने कहा की अपराधियों को जल्द जल्द पकड़ कर त्वरित करवाई करे।भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की लगातार छतरपुर मे हो रहे गोलिकाण्ड घटना से पूरे क्षेत्र की जनता और ब्यवसाई भय मे है यह पलामू पुलिस और छतरपुर पुलिस की घोर विफलता है जो लगातार घटना का अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जा रहा है और पुलिस मुकदर्शक बन कर देख रही है।पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दे।मै छतरपुर मे हो रहे लगातार घटना और छतरपुर वासी भय मे है इसके लिए पलामू डीआईजी से बात की और भविष्य मे ऐसी घटना न हो इसके लिए सचेत किया।

Related posts

पेटरवार : महिलाओं के सुंदरता को निखारने के लिए पूजा ब्यूटी पार्लर का हुआ उद्घाटन

admin

पेटरवार टीचर्स 11 को पेटरवार नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से किया पराजित

admin

अपमानित करने वाले शब्द का प्रयोग करने पर मनोज तिवारी का किया गया निंदा

admin

Leave a Comment