Uncategorized

भाजपा नेता रमेश सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पीएलएफआई का नाम लेकर मांगी लेवी

नितीश मिश्रा, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड भाजपा के सक्रिय नेता ऒर बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर अज्ञात लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वालों ने खुद को पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का सदस्य बताते हुए उनसे मोटी रकम की मांग की।

फोन करने वाले ने चेतावनी दी कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो नेता और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस घटना से हड़कंप मच गया।

धमकी मिलने के तुरंत बाद रमेश सिंह ने सुखदेव नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाला लगातार पीएलएफआई को सहयोग करने का दबाव बना रहा है, जिससे उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और जल्द ही आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

कृषि शुल्क विधेयक को लेकर सीपी सिंह से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल

admin

ब्लास्ट फर्नेस में मेटल उत्पादन का बना नया दैनिक रिकॉर्ड

admin

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक इंटर रद्द करे हेमन्त सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment