झारखण्ड धार्मिक बोकारो

भाजपा नेता संजय त्यागी ने चैती छठ पर भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो: लोकआस्था के महापर्व चैती छठ पूजा के शुभ अवसर पर भाजपा नेता संजय त्यागी ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर छठी मइया से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्रार्थना की।

इस मौके पर संजय त्यागी ने कहा कि छठ पूजा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रकृति और सूर्य उपासना का पर्व भी है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति, सद्भाव और उन्नति की कामना की।

चैती छठ पूजा का आयोजन पूरे भक्तिभाव के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। छठ व्रतियों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार गंगा जल से सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में राष्ट्रीय एनएसएस दिवस पर रेजिंग डे का आयोजन

admin

12 मोड़ के हनुमान मंदिर में होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

admin

रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment