झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल, अशोक बड़ाईक पहुँचे धुर्वा थाना।

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और समरी लाल सहित भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक शनिवार को धुर्वा थाना पहुंचे. हालांकि इन नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी नेता व अन्य समर्थक भी थाना पहुंचे थे. बता दें कि धुर्वा थाना की ओर से पिछले दिनों 11 अप्रैल को भाजपा की ओर से आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम और इस दौरान उत्पन्न विधि व्यवस्था व अन्य समस्याओं के संबंध में पूछताछ के लिए आज बुलाया गया था.थाना से बाहर निकलने के बाद दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि थाना की ओर से धारा 144 के उल्लंघन किए जाने और दूसरे मसलों पर सवाल हुए थे. इस पर उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अहिंसक तरीके से सचिवालय घेराव के बाद गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम था. लेकिन गोलचक्कर के पास बैरिकेडिंग होने की वजह से वे सब वहीं रूक गये. इसे पार ही नहीं किया तो धारा 144 के उल्लंघन और सचिवालय घेराव की बात ही नहीं हुई. श्री प्रकाश के मुताबिक उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा भी कि धारा 144 कहां-कहां लागू था और कहां इसका भाजपा की ओर से उल्लंघन किया गया.बैलेट से मिलेगा जवाब

दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी ने तो प्रशासन की ओर से जारी नोटिस पर थाना पहुंचकर अपना जवाब दे दिया है. अब इस दमनकारी, हिटलरशाही वाली राज्य सरकार को अगले चुनाव में जनता बैलेट के जरिये भी जवाब देगी. भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में हेमंत सरकार ने लाठियां बरसाई,आंसू गैस छोड़े. इससे इस सरकार की दमनकारी सोच आ गई है. यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने वालों के साथ आतंकवादियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है. अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने को यह सरकार अत्याचारी बन गयी है. यही वजह है कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे नेताओं पर यह सरकार संगीन अपराध की धाराएं लगाती है. आनन फानन में नोटिस भेज कर थाना में पूछताछ के लिए बुलाती है. भाजपा पार्टी मुकदमों से नहीं डरती. आने वाले समय में इस सरकार को चुनाव में खामियाजा भुगतना ही होगा.

Related posts

भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाई मकर संक्रांति

admin

राज्यपाल से मिले लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल के शिष्टमंडल, राज्यपाल ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की

admin

नहीं रहीं जेवीएम श्यामली की शिक्षिका राधिका आनन्द

admin

Leave a Comment